Train Schedule Changed: रेलयात्री ध्यान दें! 11-12 जून की यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train Schedule Changed: वरेदिया एवं नबीपुर स्टेशनों के बीच मेगा ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

मुंबई, 10 जूनः Train Schedule Changed: वरेदिया एवं नबीपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 514 के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए साढ़े चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक रविवार (11 जून) को अप एवं डाउन लाइनों पर 12.30 बजे से तथा सोमवार (12 जून) को 10.25 बजे से लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त एवं रेगुलेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेनें:

  1. 12 जून की ट्रेन संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस भरूच एवं अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  2. 11 एवं 12 जून की ट्रेन संख्या 09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल, भरूच एवं वडोदरा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  3. 11 एवं 12 जून की ट्रेन संख्या 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल वडोदरा एवं भरूच के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  4. 12 जून की ट्रेन संख्या 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस अहमदाबाद एवं वडोदरा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेनेंः

  1. 11 जून की ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर केपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 10 जून की ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 1 घंटा 45 मिनेट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. 11 जून की ट्रेन संख्या 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. 11 जून की ट्रेन संख्या 12656 पुरट्चि तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को 20 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि कृपया उपर्युक्त परिवर्तनों को ध्यान में रख कर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. G-20 Summit in Varanasi: जी-20 सम्मेलन के लिए तैयार वाराणसी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें