Train route changed news: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानें…

Train route changed news: बेंगलुरु-अजमेर एक्सप्रेस और बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 16 फरवरीः Train route changed news: दक्षिण मध्य रेलवे के गुंटाकल मंडल के चिगिचेरला-धर्मावरम स्टेशनों के बीच डबल लाइन कमिश्निंग के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बेंगलुरु-अजमेर एक्सप्रेस और बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • 20 फरवरी की ट्रेन संख्या 16531 अजमेर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-यशवंतपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन गडग, कोप्पल, होसपेटे, बल्लारी, गुंटाकल, अनंतपुर, धर्मवरम एवं हिंदूपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  • 17 फरवरी की ट्रेन संख्या 16532 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया यशवंतपुर-हुबली के रास्ते चलेगी। हिंदूपुर, धर्मवरम, अनंतपुर, गुंटाकल, बल्लारी, होसपेटे, कोप्पल एवं गड़ग स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  • 19 फरवरी की ट्रेन संख्या 16534 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया यशवंतपुर के रास्ते चलेगी। हिंदूपुर, धर्मवरम, अनंतपुर, गुंटाकल, बल्लारी, होसपेटे, कोप्पल एवं गड़ग स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train cancel news: अहमदाबाद-एकता नगर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी निरस्त, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02