Train extra coach: पश्चिम रेलवे ने राजकोट मंडल से होकर जानी वाली दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का किया निर्णय

Train extra coach: अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी और वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी तौर पर जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

राजकोट, 19 फरवरीः Train extra coach: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से होकर जानी वाली दो जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में 22.02.2022 से अहमदाबाद से तथा 23.02.2022 से सोमनाथ से स्थायी तौर पर दो अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जाएंगे। अब इस ट्रेन में कुल 13 कोच लगेंगे जिसमें 1 एसी चैर कार, 10 जनरल कोच और 2 लगेज वान शामिल हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Karnataka hijab controversy update: कर्नाटक में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेन संख्या 19319/19320 वेरावल-इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस में 23.02.2022 से वेरावल से तथा 22.02.2022 से इंदौर से स्थायी तौर पर एक फ़र्स्ट एसी कोच और एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़े जाएंगे। अब इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगेंगे जिसमें 1 फ़र्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 सेकंड स्लीपर, 4 जनरल कोच और 2 लगेज वान शामिल हैं।

Hindi banner 02