Train Cancelled Update: वडोदरा मंडल में भारी बारिश के कारण यह ट्रेनें हुई रद्द…

Train Cancelled Update: ट्रेन संख्या 12928 एकता नगर-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एकता नगर और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी

मुंबई, 18 सितंबरः Train Cancelled Update: लगातार भारी बारिश के कारण वडोदरा मंडल में भरूच और अंकलेश्वर के बीच ब्रिज नंबर 502 पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण 17 सितंबर को रात्रि 23.00 बजे से अप और डाउन लाइनों पर यातायात निलंबित कर दिया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी और पानी खतरे के निशान से कम होने के बाद लाइनों पर यातायात शुरू कर दिया गया। अप लाइन पर यातायात 11.30 बजे बहाल किया गया, जबकि डाउन लाइन पर यातायात 12.28 बजे बहाल किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन डेस्क सेट अप किया गया और ट्रेन से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर ऐक्टिव किए गए।

ट्रेनों में यात्रा कर रहे फंसे हुए यात्रियों की कठिनाई के मद्देनजर रेलवे ने उनकी असुविधा को कम करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए। यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई और 18,000 से अधिक पैकेज्ड पेयजल, लगभग 17,100 नाश्ते के पैकेट और लगभग 7500 चाय का प्रबंध किया गया।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

18 सितंबर को रद्द की गई ट्रेनें:

  1. ट्रेन नंबर 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस
  2. ट्रेन नंबर 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. ट्रेन नंबर 20902 गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. ट्रेन नंबर 12953 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस
  5. ट्रेन नंबर 12009 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस
  6. ट्रेन नंबर 12010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस
  7. ट्रेन नंबर 12931 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
  8. ट्रेन नंबर 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
  9. ट्रेन नंबर 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस
  10. ट्रेन नंबर 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस
  11. ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस
  12. ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस
  13. ट्रेन नंबर 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस
  14. ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  15. ट्रेन नंबर 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  16. ट्रेन नंबर 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
  17. ट्रेन नंबर 20907 दादर-भुज सयाजीनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  18. ट्रेन नंबर 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस
  19. ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
  20. ट्रेन नंबर 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  21. ट्रेन नंबर 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
  22. ट्रेन नंबर 22963 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  23. ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस
  24. ट्रेन नंबर 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस
  25. ट्रेन नंबर 22929 दहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  26. ट्रेन नंबर 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  27. ट्रेन नंबर 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  28. ट्रेन नंबर 09172 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल
  29. ट्रेन नंबर 12930 वडोदरा-वलसाड इंटरसिटी
  30. ट्रेन नंबर 09156 वडोदरा-सूरत मेमू स्पेशल
  31. ट्रेन नंबर 09155 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल
  32. ट्रेन नंबर 09318 आणंद-वडोदरा मेमू स्पेशल
  33. ट्रेन नंबर 09387 आणंद -डाकोर मेमू
  34. ट्रेन नंबर 09388 डाकोर-आनंद मेमू
  35. ट्रेन नंबर 09300 आनंद-भरूच मेमू स्पेशल
  36. ट्रेन नंबर 09158 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल
  37. ट्रेन नंबर 09350 दाहोद-आनंद मेमू स्पेशल
  38. ट्रेन नंबर 20960 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  39. ट्रेन नंबर 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी
  40. ट्रेन नंबर 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी
  41. ट्रेन नंबर 20955 सूरत-महुवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  42. ट्रेन नंबर 19034 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस
  43. ट्रेन नंबर 01905 कानपुर-अहमदाबाद स्पेशल
  44. ट्रेन नंबर 19425 बोरिवली – नंदुरबार एक्सप्रेस
  45. ट्रेन नंबर 12267 मुंबई सेंट्रल – हापा दुरोंतो एक्सप्रेस
  46. ट्रेन नंबर 20959 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  47. ट्रेन नंबर 12929 वलसाड-वडोदरा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  48. ट्रेन नंबर 09161 वलसाड-वडोदरा एक्सप्रेस
  49. ट्रेन नंबर 09162 वडोदरा-वलसाड एक्सप्रेस
  50. ट्रेन नंबर 19033 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस

19 सितंबर को रद्द की गई ट्रेनें:

  1. ट्रेन नंबर 09299 भरूच-आणंद मेमू स्पेशल
  2. ट्रेन नंबर 09349 आणंद-गोधरा मेमू स्पेशल
  3. ट्रेन नंबर 19426 नंदुरबार – बोरिवली एक्सप्रेस

20 सितंबर को रद्द की गई ट्रेनें:

  1. ट्रेन नंबर 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  2. ट्रेन नंबर 19417 बोरिवली-अहमदाबाद एक्सप्रेस

डायवर्ट की गई ट्रेनें:

  1. 17 सितंबर की ट्रेन नंबर 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस भेस्तान-जलगांव-भुसावल-इटारसी-संत हिरदारामनगर-नागदा के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
  2. 17 सितंबर की ट्रेन नंबर 22413 मडगांव-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस उधना-जलगांव-भुसावल-इटारसी-खंडवा -ग्वालियर-मथुरा के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
  3. 18 सितंबर की ट्रेन नंबर 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल नागदा-भोपाल-खंडवा-जलगांव-चलथन- भेस्तान-वापी के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन और आंशिक रूप से रद्द:

  1. 19 सितंबर की ट्रेन नंबर 20919 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-एकता नगर एक्सप्रेस को वडोदरा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जायेगा, इस प्रकार, 20 सितंबर की ट्रेन नंबर 20920 एकता नगर-एमजीआर चेन्नई एक्सप्रेस वडोदरा से शार्टओरिजिनेट होगी तथा एकता नगर और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। चांदोद और एकता नगर के बीच पुल संख्या 61 और 76 पर जल स्तर में वृद्धि के कारण 18 से 23 सितंबर तक निम्नलिखित ट्रेनें रद्द/शॉर्ट-टर्मिनेट/आंशिक रूप से रद्द रहेंगी:

    रद्द की गई ट्रेनें:
    • ट्रेन नंबर 09107 प्रतापनगर-एकता नगर स्पेशल
    • ट्रेन नंबर 09108 एकता नगर- प्रतापनगर स्पेशल
    • ट्रेन नंबर 09109 प्रतापनगर-एकता नगर स्पेशल
    • ट्रेन नंबर 09110 एकता नगर- प्रतापनगर स्पेशल
    • ट्रेन नंबर 09113 प्रतापनगर-एकता नगर स्पेशल
    • ट्रेन नंबर 09114 एकता नगर- प्रतापनगर स्पेशल
    • ट्रेन नंबर 20947 अहमदाबाद-एकता नगर जनशताब्दी एक्सप्रेस
    • ट्रेन नंबर 20950 एकता नगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस

शार्ट-टर्मिनेशनः ट्रेन नंबर 12927 दादर-एकता नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस वडोदरा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें: ट्रेन संख्या 12928 एकता नगर-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एकता नगर और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rajkot Division Trains Affected: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! राजकोट मंडल से होकर जानेवाली यह ट्रेनें हुई प्रभावित…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें