Rajkot Division Trains Affected: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! राजकोट मंडल से होकर जानेवाली यह ट्रेनें हुई प्रभावित…

Rajkot Division Trains Affected: भारी बरसात के कारण राजकोट रेल मंडल से होकर जानेवाली कुछ और ट्रेनें हुई प्रभावित

राजकोट, 18 सितंबरः Rajkot Division Trains Affected: पश्चिम रेलवे वड़ोदरा मंडल के भरुच-अंकलेश्वर सेक्शन में ब्रिज संख्या 502 पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। जिसके कारण राजकोट मंडल की कुछ और ट्रेनें प्रभावित हुई है। जो इस प्रकार है:

रद्द की गयी ट्रेनेंः

  1. 18 सितम्बर को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द।

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनेंः

  1. 18 सितंबर को हापा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस हापा से 7 घंटे और 5 मिनिट देरी से यानि अपने निर्धारित समय 19.45 बजे की जगह 19 सितंबर को 02.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. 18 सितंबर को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस ओखा से 9 घंटे और 15 मिनिट देरी से यानि अपने निर्धारित समय 20.15 बजे की जगह 19 सितंबर को 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. 19 सितंबर को हापा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हापा से 4 घंटे और 30 मिनिट देरी से यानि अपने निर्धारित समय 08.30 बजे की जगह 13.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. 18 सितंबर को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस ओखा से 4 घंटा देरी से यानि अपने निर्धारित समय 21.00 बजे की जगह 19 सितंबर को 01.00 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के परिचालन संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… World Patient Safety Day: राजकोट रेलवे अस्पताल में ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें