Train affected news: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की यह ट्रेनें प्रभावित रहेगी, जानिए…

Train affected news: मध्य रेलवे के जलगांव-भुसावल सेक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 23 नवंबरः Train affected news: मध्य रेलवे के जलगांव-भुसावल सेक्शन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के संबंध में जलगांव यार्ड रीमॉडलिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार हैः

निरस्त ट्रेनेंः

  1. 4 दिसंबर की ट्रेन संख्या 22137 नागपुर-अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
  2. 5 दिसंबर की ट्रेन संख्या 22138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी।

डायवर्ट ट्रेनेंः

  1. 4 दिसंबर की ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बडनेरा-भुसावल चोर्ड-खंडवा-इटारसी-रतलाम-भोपाल -छायापुरी के रास्ते आयेगी।
  2. 2 दिसंबर को ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी रास्ते आयेगी।
  3. 4 दिसंबर और 5 दिसंबर की ट्रेन संख्या 12656 चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया बडनेरा-भुसावल चोर्ड-खंडवा-इटारसी-रतलाम-भोपाल-छायापुरी के रास्ते आयेगी।
  4. 29 नवंबर की ट्रेन संख्या 16501 अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-कल्याण-पुणे-दौंड के रास्ते चलेगी।
  5. 5 दिसंबर की ट्रेन संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बडनेरा-भुसावल चोर्ड-खंडवा-इटारसी-रतलाम-भोपाल- छायापुरी के रास्ते आयेगी।
  6. 27 नवंबर और 4 दिसंबर की ट्रेन संख्या 16502 यशवंतपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया दौंड-पुणे-कल्याण-वसई रोड के रास्ते आयेगी।

ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Upendra dwivedi statement: PoK पर कब्जा करने को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

Hindi banner 02