Surat station train stoppage: दो ट्रेनों को सूरत स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर अतिरिक्त ठहराव

Surat station train stoppage: ट्रेन संख्या 12907/12908 एवं ट्रेन संख्या 12263/12264 को प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए सूरत स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया

मुंबई, 17 सितंबरः Surat station train stoppage: यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12907/12908 एवं ट्रेन संख्या 12263/12264 को प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है:-

  1. 18 सितंबर से बांद्रा टर्मिनस से तथा 19 सितंबर से हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12907/12908 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को सूरत स्‍टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20.50 बजे सूरत पहुंचेगी और 20.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 05.40 बजे सूरत पहुंचेगी और 05.42 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. 20 सितंबर से पुणे से तथा 19 सितंबर से निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12263/12264 पुणे-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस को सूरत स्‍टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन संख्या 12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 16.50 बजे सूरत पहुंचेगी और 16.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 12264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 19.14 बजे सूरत पहुंचेगी और 19.16 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov,in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….Train affected news: वैतरणा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02