Strict action against unauthorized ticket brokers: अनधिकृत टिकट दलालों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्रवाई

Strict action against unauthorized ticket brokers: पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल द्वारा अनधिकृत टिकट दलालों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्रवाई

Strict action against unauthorized ticket brokers: रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल के प्रयासों को सराहा

मुंबई, 24 मार्च: Strict action against unauthorized ticket brokers: पश्चिम रेलवे द्वारा दलालों, यात्रियों को लुभाने और उनसे अवैध रूप से अत्यधिक कमीशन वसूलने वालों के खिलाफ छापेमारी और विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल (RPF) द्वारा सभी छह मंडलों में नियमित रूप से विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप लगभग 2.18 करोड़ रु. मूल्‍य के ई-टिकटों के साथ-साथ यात्रा-सह-आरक्षण टिकट भी जब्‍त किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड संजय चंदर ने दलालों के खिलाफ इन विशेष अभियानों से आरपीएफ पश्चिम रेलवे द्वारा प्राप्त उल्लेखनीय परिणामों की सराहना की है।(Strict action against unauthorized ticket brokers) अपने प्रशंसा पत्र में चंदर ने यह भी उल्लेख किया कि इस तरह के अभियानों के सफल निष्पादन से रेलवे प्रणाली में आम जनता का विश्वास बढ़ता है। उन्होंने पश्चिम रेलवे की आरपीएफ टीम को उनके प्रयास जारी रखने और भविष्य में भी ऐसे निरंतर अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Strict action against unauthorized ticket brokers

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल द्वारा दलालों के खिलाफ विशेष अभियान के लिए आरपीएफ अपराध शाखा, साइबर सेल और मंडलों के डिटेक्टिव विंग से समर्पित कर्मचारियों की विशेष टीमों का गठन किया। (Strict action against unauthorized ticket brokers) यह देखा गया कि दलाल कई फर्जी पहचान पत्रों का उपयोग करके टिकट बुक कर रहे थे, जिनमें कुछ अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट भी शामिल थे,

Strict action against unauthorized ticket brokers: जिन्होंने टिकट जारी करने के लिए फर्जी आईडी और अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जिससे यात्रियों से अतिरिक्त पैसे वसूल किए जा रहे थे। 2021 में पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल ने दलाली के 684 मामलों में 824 लोगों को गिरफ्तार किया और 2.18 करोड़ रु. मूल्‍य के कुल 19,268 टिकटों को जब्त किया।

क्या आपने यह पढ़ा…Festival special trains: पश्चिम रेलवे पांच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी

ठाकुर ने आगे बताया कि दलालों की गिरफ्तारी और अभियोजन के लिए इस तरह के नियमित अभियानों के अलावा पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल ने अवैध दलालों के माध्यम से(Strict action against unauthorized ticket brokers) टिकट खरीदने से रोकने के लिए जनता को जागरूक करने हेतु कई जागरूकता अभियान भी चलाए हैं। इन अभियानों का उद्देश्य यात्रियों को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के कानूनी प्रावधानों और दलालों से टिकट/ई-टिकट खरीदने के परिणामों के बारे में शिक्षित करना भी है।

Hindi banner 02