Special Train: सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के स्टोपेज बढ़ाए गये

Special Train: यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं

अहमदाबाद, 05 जुलाईः Special Train: यात्रियों की मांग एवं सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संख्या 01463/01465 व 01464/01466 सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल ट्रेन का दिनांक 07 जुलाई 2021 से रतलाम मण्डल के मक्सी स्टेशन पर तथा ट्रेन संख्या 01465/01466 सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल दिनांक 07 जुलाई 2021 से बेरछा, कालीसिंध, अकोडिया, कालापीपल एवं पारबती स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान किए गए है।

यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा.. DSEU Admission: ऑनलाइन होगी एडमिशन प्रक्रिया, वीसी ने कहा, इंडस्ट्री की मांग के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं सभी कोर्स