Samastipur: समस्तीपुर तथा भगत की कोठी के बीच दो ट्रिप रेल सेवाओं का परिचालन

पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट से समस्तीपुर (Samastipur) तथा बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच दो ट्रिप रेल सेवाओं का परिचालन

अहमदाबाद, 22 अप्रैल: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट से समस्तीपुर (Samastipur) तथा बांद्रा टर्मिनस से भागत की कोठी के बीच एक एक ट्रिप चलाई जायेगी।  मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि ये दोनों ट्रेन पूरी तरह रिजर्व रहेगी तथा स्पेशल किराए के साथ चलेगी जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेनसंख्या 09521/09522 राजकोट-समस्तीपुर (Samastipur) -राजकोट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09521 राजकोट-समस्तीपुर (Samastipur) जंक्शन स्पेशल दिनांक 28 अप्रेल, 2021 को राजकोट से सुबह 11.00 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 06.00 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09522 समस्तीपुर जंक्शन-राजकोट स्पेशल 1 मई 2021 को प्रातः 06:20 बजे समस्तीपुर जंक्शन से चलकर तीसरे दिन  प्रातः 03.05 बजे राजकोट पहुंचेगी।  मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन अहमदाबाद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर तथा मुज्जफरपुर, स्टेशनों पर ठहरेगी।

Whatsapp Join Banner Eng

इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, स्लीपर तथा जनरल क्लास के आरक्षित कोच रहेंगे। यह ट्रेन विशेष किराए के साथ चलेगी।

09079/09080 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस

ट्रेन नंबर 09079 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 01 मई 2021 शनिवार को रात्रि 23:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर अगले दिन 18:20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09080 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 02 मई 2021 रविवार को 20:00 बजे भगत की कोठी से चलकर अगले दिन  14:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस अवधि में यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09521 व 09079 का यात्री आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों व आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक  24 अप्रेल 2021 से प्रारंभ होगा।

ADVT Dental Titanium

ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है। 

यह भी पढ़े…..होम आइसोलेशन(Home isolation FIR)से बिहार भागने वाले संक्रमित मरीज पर एफआइआर दर्ज