Sabarmati-Patan Demu Special Train: साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में बदलाव, जानिए…

Sabarmati-Patan Demu Special Train: साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त से साबरमती से अपने निर्धारित समय 09:15 बजे के बजाय 09:05 बजे प्रस्थान करेगी

अहमदाबाद, 07 अगस्तः Sabarmati-Patan Demu Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं समयबद्धता में सुधार हेतु ट्रेन संख्या 09369 साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में आंशिक बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09369 साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त से साबरमती से अपने निर्धारित समय 09:15 बजे के स्थान पर 09:05 बजे प्रस्थान करेगी तथा 11:45 बजे के स्थान पर 11:35 बजे पाटन पहुंचेगी। तदनुसार मार्ग में सभी स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव होगा।

यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Dosti: दोस्ती सा कोई रिश्ता नहीं मिलता…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें