bike rally

RPF Video Wall Bike Rally: राजकोट मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने निकाली विडियो वॉल बाइक रैली

RPF Video Wall Bike Rally: शहीदों के परिजनों को डीआरएम ने किया सम्मानित

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 10 जुलाई
: RPF Video Wall Bike Rally: देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) टीम द्वारा 13 जून से लेकर 15 अगस्त, 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाइक रैली, वृक्षारोपण, जलसेवा, रन फॉर यूनिटी, एवं स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान इत्यादि प्रमुख है।

इसी क्रम में आज आरपीएफ द्वारा एक विडियो वॉल बाइक रैली (RPF Video Wall Bike Rally) निकाली गयी जिसे राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर राजकोट से रवाना किया। यह वीडियो वॉल रैली भक्तिनगर, पढ़धरी, हापा, जामनगर, मोरबी, वांकानेर, थान व सुरेंद्रनगर स्टेशन तथा रूट के अन्य सभी छोटे स्टेशनों को कवर करते हुए तीन दिन बाद वापिस राजकोट आएगी। रैली के माध्यम से लोगों के आरपीएफ स्टाफ द्वारा चलाए जा रहे विविध मिशन जैसे कि जीवन रक्षा, यात्री सुरक्षा, अमानत, नन्हें फरिश्ते, मेरी सहेली इत्यादि से अवगत कराया जाएगा ।

DRM Rajkot, PF Video Wall Bike Rally

इस अवसर पर डीआरएम जैन द्वारा स्वतंत्रता सेनानीयो के परिजनों : स्वर्गीय बीबी शाह की पुत्री हर्षा इंदरवादन गांधी, स्वर्गीय गोपाभाई के पुत्र केशव भाई, स्वर्गीय मनसूख़ भाई की पत्नी कुसुमवाला तथा स्वर्गीय छगन भाई की पुत्री सरोजबेन को शाल, स्मृति चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानीयों के सम्मान में रेलवे सुरक्षा बल बैंड स्टाफ द्वारा बैंड के माध्यम से धुन बजायी गयी जिसने सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

कुछ दिन पूर्व ही चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में प्लेटफॉर्म से नीचे गिरने वाले 14 वर्षीय बालक की जान बचाने हेतु आरपीएफ राजकोट की कांस्टेबल सोनू वर्मा को भी डीआरएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डीआरएम ऑफिस राजकोट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) गोविंद प्रसाद सैनी, मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, आरपीएफ स्टाफ तथा बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:Important train update: साबरमती से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेनें अब अहमदाबाद स्टेशन से प्रस्थान करेंगी

Hindi banner 02