Rajkot station

RJT Division Trains frequency extended: राजकोट रेल मंडल की 3 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

RJT Division Trains frequency extended: राजकोट-महबूबनगर स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया

राजकोट, 24 जूनः RJT Division Trains frequency extended: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से निम्‍नांकित ट्रेनों को समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराये पर राजकोट मंडल की 3 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित करने का निर्णय लिया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09576 महबूबनगर-राजकोट स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  2. ट्रेन संख्‍या 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 2 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  3. ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09575, 09525 और 09523 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 25 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Wagner Group Rebellion news: पुतिन के कहने पर जो करते थे जान कुर्बान, फिर क्यों लिया विद्रोह करने का निर्णय…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें