Relax Zone at Vadodara Station

Relax Zone at Vadodara Station: वडोदरा स्टेशन पर यात्री अपने वेटिंग समय का कर सकते है उपयोग; रिलैक्स जोन की शुरुआत

Relax Zone at Vadodara Station: वडोदरा मंडल की अभिनव पहल: वडोदरा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रिलैक्स जोन की हुई शुरुआत

Relax Zone at Vadodara Station: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल यात्रियों को सुविधा प्रदान करने एवं उनकी यात्रा को और भी आरामदायक बनाने की दिशा में सदैव अग्रणी रहा है। इसी क्रम में वडोदरा स्टेशन पर यात्रियों के वेटिंग टाइम को और भी आरामदायक बनाने व उनके समय के सदुपयोग के लिए रिलैक्स जोन की शुरुआत की गई है। जहां विभिन्न प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं ताकि उन्हें रिलैक्स होने में मदद मिले।

वड़ोदरा मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मंजू मीणा ने बताया कि हमारा फोकस यात्री सुविधा बढ़ाने एवं उनकी यात्रा और भी आरामदायक बनाने पर रहता है। इसी क्रम में वडोदरा स्टेशन पर रिलैक्स जोन शुरु किया गया है। यह अनुबंध सूरत के यूनिक क्रिएशन को तीन वर्ष के लिए प्रदान किया गया है जिससे रेलवे प्रशासन को तीन लाख प्रतिवर्ष का रेलवे राजस्व भी मिलेगा। यह रिलैक्स जोन पूरी तरह एयर कंडीशन है व यहां पर फुट एंड काफ मसाज एवं फुल बॉडी मसाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। फुल बॉडी मसाज में 10 मिनट के 99 रु , 15 मिनट के 150रु व 30 मिनट के 250रु चार्ज होगा। इसके अतिरिक्त फुट मसाज में 10 मिनट के लिए 70 रु, 15 मिनट के 100रु तथा 30 मिनट के 160 रू रहेंगे।

Ahmedabad division VRSP: अहमदाबाद मण्डल के 4 अधिकारियों और 11 रेलकर्मियों को “विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार” (VRSP) प्रदान किया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें