wr award

Ahmedabad division VRSP: अहमदाबाद मण्डल के 4 अधिकारियों और 11 रेलकर्मियों को “विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार” (VRSP) प्रदान किया

पश्चिम रेलवे का 68वां रेलवे सप्ताह समारोह–2023

Ahmedabad division VRSP: महाप्रबंधक ने सराहनीय सेवाओं के लिए अहमदाबाद मण्डल के 4 अधिकारियों और 11 रेलकर्मियों को “विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार” (VRSP) प्रदान किया

अहमदाबाद, 31 दिसंबर: Ahmedabad division VRSP: पश्चिम रेलवे का 68वां रेलवे सप्ताह समारोह, विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (VRSP), 2023 शनिवार, 30 दिसंबर, 2023 को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट और सराहनीय प्रदर्शन के लिए अहमदाबाद मण्डल के 4 अधिकारियों और 11 कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के रूप में व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। अहमदाबाद मण्डल पर विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (VRSP) प्राप्त करने वाले अधिकारियों में कालाराम मीणा वरिष्ठ मण्डल इलेक्ट्रिक इंजीनियर, विहार ठाकर वरिष्ठ मण्डल मेटेरियल मेनेजर, नीलम चौहान मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, सुशांत रंजन वरिष्ठ मण्डल मेडिकल ऑफिसर और रेलकर्मियों में कैलाशपती पाठक CGC, देवेंद्रपाल सिंह SSE, मुकेशभाई राठवा गेटमेन, राजेश कुमार SSE, आशीष पारिक TMM, शुभम सिंह फिटर, जैमिनीकांता श्रीचंदन ELF, हरीश गिरियानी CTNL, मनोज कुमार सिंह SIPF, संदीप वर्मा SSE, एवं रमेश ठाकोर डिपो असिस्टेंट शामिल है।

अहमदाबाद मण्डल के डीआरएम सुधीर शर्मा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी इस स्तर को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। यह पुरस्कार समारोह प्रति वर्ष पश्चिम रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण को सम्‍मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है जो हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे ही कुशल अधिकारियों और कर्मचारियों में से कुछ चुनिंदा लोगों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है। यह न केवल अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करता है, बल्कि दूसरों को भी आने वाले वर्ष में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्‍साहित एवं प्रेरित करता है।

Churchgate building completes 125 years celebration: चर्चगेट भवन निर्माण के 125 साल पूरे होने पर पश्चिम रेलवे द्वारा समारोह का आयोजन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें