Rajkot 1

Rajkot railway division: राजकोट रेल मंडल ने “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर प्रदर्शनी का किया आयोजन

Rajkot railway division: राजकोट रेल मंडल पर “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर 5 रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी का आयोजन

राजकोट, 14 अगस्तः Rajkot railway division: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संपूर्ण भारतवर्ष में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने जाने की घोषणा की गयी थी।

इस दौरान पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के कुल 5 स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। मंडल के राजकोट, खम्भालिया, जामनगर, मोरबी और सुरेंद्रनगर स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई है।

राजकोट स्टेशन पर सेवानिवृत रेल कर्मचारी सुखलाल पारगी, वरिष्ठ नागरिक (उम्र 83 वर्ष) का डीआरएम राजकोट अनिल कुमार जैन द्वारा सम्मान किया गया और उनके करकमलों द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसी तरह अन्य स्टेशनों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी सेवानिवृत्त रेलकर्मियों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी सभी दर्शकों के लिए निशुल्क अवलोकनार्थ खुली रही।

क्या आपने यह पढ़ा…. Railway minister ashwini vaishnav: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को किया सम्मानित

Hindi banner 02