Rajkot station

Rajkot-porbandar summer special train: राजकोट और पोरबंदर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

Rajkot-porbandar summer special train: पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट और पोरबंदर के बीच 07 अप्रैल से 30 जून तक विशेष किराए पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया

राजकोट, 01 अप्रैलः Rajkot-porbandar summer special train: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट और पोरबंदर के बीच 07 अप्रैल से 30 जून तक (सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) विशेष किराए पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन नंबर 09595/09596 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल (73 ट्रिप्स)

ट्रेन नंबर 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल (सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) राजकोट से प्रतिदिन 15.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 19.15 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल (सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) पोरबंदर से प्रतिदिन 07.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 11.40 बजे राजकोट पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भक्तिनगर, रिबडा, गोंडल, विरपुर, नवागढ़, जेतलसर, धोराजी, उपलेटा, भायावदर, पानेली मोटी, बालवा, जाम जोधपुर, वांसजालिया और राणावाव स्टेशनों पर रूकेगी।

यात्री इस ट्रेन के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Navjot Singh Sidhu bail: 10 महीने बाद आज रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू, जानिए किस मामले में थे जेल के अंदर

Hindi banner 02