Rajkot division trains affected: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यहां जानें संपूर्ण जानकारी…

Rajkot division trains affected: जलगांव यार्ड में रीमॉडेलिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

राजकोट, 23 नवंबरः Rajkot division trains affected: सेंट्रल रेलवे में स्थित जलगांव यार्ड में रीमॉडेलिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन संख्या 22937 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस 04 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस 05 दिसंबर को रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन संख्या 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस 05 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बडनेरा-भुसावल-खंडवा-इटारसी-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस 29 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया सूरत-वसई रोड-कल्याण-ईगतपुरी-मनमाड-अंकाई होकर चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस 04 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बडनेरा-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 04 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बडनेरा-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 16733 रामेश्वरम-ओखा एक्सप्रेस 25 नवंबर और 02 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया अंकाई-मनमाड-ईगतपुरी-कल्याण-वसई रोड होकर चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Automatic seat cover up in western style toilets at CSMT by CR: मध्य रेल द्वारा सीएसएमटी में पश्चिमी शैली के शौचालयों में स्वचालित सीट कवर अप

Hindi banner 02