adi safety award

Railway employees honored: मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए दो रेल कर्मचारी सम्मानित

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 20 जून:
Railway employees honored: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के दो कर्मचारियों को सतर्कता एवं सजगता से काम करते हुए रेल संरक्षा (सेफ्टी) में बेहतरीन कार्य करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ए.वी. पुरोहित के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-

धर्मपाल कुमार, फिटर ग्रेड-III के पद पर आईसीडी-साबरमती डिपो मे स्टेशन ड्यूटी पर कार्यरत हैं। दिनांक 16/03/2022 को, रोलिंग-इन परीक्षण के दौरान, उन्होंने नोटिस किया की गाड़ी संख्या 14804/19 में एंगल कॉक क्षतिग्रस्त हैं, उन्होंने तुरंत ऑन ड्यूटी ट्रेन पर्यवेक्षक को सूचित किया। प्लेटफार्म पर गाड़ी रुकने के बाद ऑन ड्यूटी ट्रेन पर्यवेक्षक द्वारा उक्त क्षति को अन्य कर्मचारियों की सहायता से समय पर मरम्मत करवा दिया ।

Railway employees honored, Tarun jain

दिनांक 17/08/2021 को रोलिंग-इन परीक्षण के दौरान भी उन्होंने कोच संख्या 124088 ब्रेकवान में हैंगिंग ब्रेक बीम जो अपनी मूल स्थिति से विस्थापित हो गया था यह नोटिस किया था I उन्होंने तुरंत ही उसकी जानकारी अपने पर्यवेक्षक को दी थी।

नरेन्द्र बहादूर सिंह,मुख्य लोको निरीक्षक (लॉबी) के पद पर यांत्रिक विभाग अहमदाबाद में कार्यरत हैं । राधनपुर स्टेशन पर कर्मीदल को विश्राम हेतु विश्राम कक्ष बनाए गए थे, लेकिन अन्य रनिंग रूम सुविधाए उपलब्ध नहीं थी I इससे रनिंग स्टाफ को खाने-पीने की, पीने का पानी, बेड आबंटन आदि में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, इस कारण उन्हे उचित आराम नहीं मिल पाता था I

उपरोक्त समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया की राधनपुर स्टेशन पर स्थित विश्राम कक्षो में सभी सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि रनिंग स्टाफ को असुविधा न हो और  उन्हे उचित आराम मिल सके I नरेन्द्र बहादूर सिंह ने राधनपुर विश्राम कक्ष का निरीक्षण किया एवं सभी समस्याओ की पहचान करके, तुरंत ही आवश्यक कार्यवाही की I जिससे रनिंगरूम  राधानपुर  में 24 घंटे खाने की सुविधा, लिनन, फ्रिज आदि सुविधा उपलब्ध करवाईI उन्होने उपरोक्त सभी सुविधाए योजना पूर्ण एवं बहुत ही कम समय अवधि में उपलब्ध करवाई, जिससे राधनपुर विश्राम कक्षो में रनिंग रूम में सुविधाए दिनांक 15/05/2022 से उपलब्ध हो गई हैं I

उपरोक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति जागरूकता ओर दूरदर्शिता को दर्शाता है | उनका यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय हैं |

यह भी पढ़ें:Dead body of 9 people of same family found: महाराष्ट्र के सांगली में एक ही घर से मिली 9 लोगों की लाश, मचा हड़कंप; पढ़ें पूरी खबर

Hindi banner 02