Rail traffic will be affected: राजकोट मंडल पर डबल ट्रैक कार्य के चलते 11 जून तक रेल यातायात होगा प्रभावित

Rail traffic will be affected: सुरेंद्रनगर-राजकोट सेक्शन में डबल ट्रैक कार्य के चलते 11 जून तक रेल यातायात होगा प्रभावित

राजकोट, 30 मईः Rail traffic will be affected: राजकोट मंडल के सुरेंद्रनगर-राजकोट सेक्शन में स्थित वांकानेर, अमरसर और सिंधावदर स्टेशनों पर डबल ट्रैक कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते 31 मई से लेकर 11 जून तक रेल यातायात प्रभावित (Rail traffic will be affected) होगा। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैंः

रद्द की गयी ट्रेनेंः

  • ट्रेन नंबर 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 31 मई से लेकर 10 जून तक रद्द।
  • ट्रेन नंबर 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 01 जून से लेकर 11 जून तक रद्द।

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेनेंः

  • ट्रेन नंबर 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंटो एक्सप्रेस को 30 मई से लेकर 09 जून तक मुंबई सेंट्रल से लेकर अहमदाबाद तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन अहमदाबाद-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंटो एक्सप्रेस को 31 मई से लेकर 10 जून तक अहमदाबाद से लेकर मुंबई सेंट्रल तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन हापा-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस को 30 मई से लेकर 09 जून तक भावनगर से लेकर सुरेंद्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेंद्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस को 31 मई से लेकर 10 जून तक सुरेंद्रनगर से लेकर भावनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन ओखा-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस को 31 मई से लेकर 10 जून तक अहमदाबाद से लेकर सुरेंद्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेंद्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को 31 मई से लेकर 10 जून तक सुरेंद्रनगर से लेकर अहमदाबाद तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सोमनाथ-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को 30 मई, 02 जून, 04 जून, 06 जून और 09 जून को बांद्रा से लेकर सुरेंद्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेंद्रनगर-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को 31 जून, 03 जून, 05 जून, 07 जून और 10 जून को सुरेंद्रनगर से लेकर बांद्रा तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन जामनगर-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. JP nadda launches new version of namo app: मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा ने नमो एप का नया संस्करण किया लॉन्च, कही यह बात

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनः

  • ट्रेन नंबर 22969 ओखा-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 02 जून को रिशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन ओखा से अपने निर्धारित समय 14.05 बजे की जगह 2 घंटा लेट यानी 16.05 बजे रवाना होगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनेंः

31 मई से लेकर 11 जून तक की अवधि में दिन के अनुसार मार्ग में लेट होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः

  • मंगलवार को ट्रेन नंबर 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस मार्ग में 1 घंटा 15 लेट और ट्रेन संख्या 19567 तुतिकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस मार्ग में 1 घंटा लेट रहेगी।
  • बुधवार को ट्रेन नंबर 22908 हापा-मडगाओं एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट लेट रहेगी।
  • शुक्रवार को ट्रेन नंबर 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट लेट रहेगी।

गौरतलब है कि उपरोक्त उल्लेख की गयी सभी तारीख, ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेेशन से प्रस्थान की है। रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेट्स की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Hindi banner 02