Rail traffic affected: राजकोट मंडल में डबल ट्रैक कार्य के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित, जानें…

Rail traffic affected: राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-राजकोट सेक्शन में स्थित वगडिया-थान-लाखामांची-दलडी में डबल ट्रैक कार्य के चलते 17 जनवरी तक रेल यातायात प्रभावित होगा

राजकोट, 12 जनवरीः Rail traffic affected: राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-राजकोट सेक्शन में स्थित वगडिया-थान-लाखामांची-दलडी में डबल ट्रैक कार्य के लिए जो ब्लॉक लिया था उसे अब एक दिन और बढ़ा दिया गया है जिसके चलते अब 17 जनवरी, 2023 तक रेल यातायात प्रभावित होगा। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसे पहले 15.01.2023 तक रद्द किया गया था वह अब 16.01.2023 को भी रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसे पहले 16.01.2023 तक रद्द किया गया था वह अब 17.01.2023 को भी रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस को 15.01.2023 को भावनगर से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन अब एक और अतिरिक्त दिन के लिए सुरेन्द्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस को 16.01.2023 को सुरेन्द्रनगर से लेकर भावनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन अब एक और अतिरिक्त दिन के लिए ओखा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंटो एक्सप्रेस को 15.01.2023 को मुंबई सेंट्रल से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन अब एक और अतिरिक्त दिन के लिए सुरेन्द्रनगर-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंटो एक्सप्रेस को 16.01.2023 को सुरेन्द्रनगर से लेकर मुंबई सेंट्रल तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन अब एक और अतिरिक्त दिन के लिए हापा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी एक्सप्रेस को 16.01.2023 को अहमदाबाद से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन अब एक और अतिरिक्त दिन के लिए सुरेन्द्रनगर-वेरावल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को 16.01.2023 को सुरेन्द्रनगर से लेकर अहमदाबाद तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन अब एक और अतिरिक्त दिन के लिए वेरावल- सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR superfast special train: पश्चिम रेलवे इन दो रूटों के बीच चलाएगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा विवरण…

Hindi banner 02