Pune-kanpur weekly trains: पुणे और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी 18 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 11 अप्रैल:
Pune-kanpur weekly trains: मध्य रेल ने गर्मियों की भीड़ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और कानपुर सेंट्रल के बीच 18 सुपरफास्ट / एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार हैं:

  • 01037 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 17.4.2022 से 12.6.2022 (9 सेवाएं) तक प्रत्येक रविवार को पुणे (Pune-kanpur weekly trains0 से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
  • 01038 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी दिनांक 18.4.2022 से 13.6.2022 तक प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 12.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पुणे पहुंचेगी।

हॉल्ठ: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., और उरई

संरचना: एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 10 शयनयान, गार्ड की ब्रेक वैन सहित 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01037 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 13.4.2022 को शुरू होगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें:First Made in india commercial aircraft: भारत के लिए गर्व की बात, पहली बार देश में मेड इन इंडिया विमान उड़ा

Hindi banner 02