Pune-Kanpur weekly train: पुणे और कानपुर सेंट्रल के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन

मुंबई, 12 अप्रैल: Pune-Kanpur weekly train: मध्य रेल ने ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और कानपुर सेंट्रल के बीच सुपरफास्ट/एक्सप्रेस साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 
विवरण निम्नानुसार हैं:-

 01037 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 03.05.2023 से 14.06.2023 तक प्रत्येक बुधवार को पुणे से 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

 01038 साप्ताहिक विशेष दिनांक 04.05.2023 से 15.06.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी

हाल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, और उरई

संरचना 2 वातानुकूलित -2 टीयर, 2 वातानुकूलित -3 टीयर, 11 शयनयान श्रेणी , 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो गार्ड ब्रेक वैन।

 आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01037 के They बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 14.04.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
 
 विशेष ट्रेनों के ठहराव एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें:-PM Gati shakti: काशी में गति शक्ति पर दो दिवसीय कार्यशाला

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें