Pune-Jabalpur train: पुणे और जबलपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल का विस्तार

Pune-Jabalpur train: अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और जबलपुर के बीच पूरी तरह से आरक्षित साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों को विस्तार देने का निर्णय

मुंबई, 24 जनवरीः Pune-Jabalpur train: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और जबलपुर के बीच पूरी तरह से आरक्षित साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार विस्तार देने का निर्णय लिया है:-
 
 02131 पुणे-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 28.03.2022 तक चलेगी
 02132 जबलपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 27.03.2022 तक चलेगी

उक्त ट्रेनों की समय, संरचना (कंपोजिशन) और हॉल्ट आदि में कोई बदलाव नहीं होगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Dhanbad poor power system: लचर बिजली व्यवस्था में सुधार की माँग को लेकर विधुत कार्यपालक अभियंता राजेश राजवार को ज्ञापन
 
आरक्षण पूर्णत: आरक्षित स्पेशल गाड़ी संख्या 02131 की विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग दिनांक 25.01.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरम्भ होगी।

इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव तथा समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर COVID19 से सम्बंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करते हुए इस विशेष ट्रेन में यात्रा की अनुमति है।

Hindi banner 02