Palanpur station

Palanpur-Radhanpur-Palanpur train permanently closed: पालनपुर-राधनपुर-पालनपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्थाई रूप से बंद

Palanpur-Radhanpur-Palanpur train permanently closed: 21 जुलाई से चलेगी गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन

अहमदाबाद, 20 जुलाई: Palanpur-Radhanpur-Palanpur train permanently closed: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दिनांक 21 जुलाई 2022 से करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 19406/19405 गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधामदैनिक एक्सप्रेस

ट्रेन 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस दिनांक 21 जुलाई 2022 से प्रतिदिन गांधीधाम से प्रातः06:00 बजे चलकर उसी दिन 12:40 बजे पालनपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 19406 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस पालनपुर से 13:10 बजे चलकर उसी दिन 19:50 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

Advertisement

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भीमासर, चिरई, भचाऊ, वोंध, सामाख्याली, लकड़िया, शिवलाखा, चिरोड, किडीयानागर, पदमपुर, भुटकिया भीमासर, आदेसर, लखपत, पिपराला, गरमड़ी, संतलपुर, छानसरा, वाघपुरा, वाराही, पिपली, राधनपुर, देवागाम, भाभर, मीठा, दियोदर, धनकवाड़ा, जसाली, भीलड़ी, लोरवाड़ा, डीसा, एवं चंडीसर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक कोच एसी चेयर कार (आरक्षित) एवं 10 सामान्य श्रेणी के अनारक्षित कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 19406/19405 के एसी चेयरकार की बुकिंग दिनांक 20 जुलाई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है।  

Palanpur-Radhanpur-Palanpur train permanently closed: ट्रेन संख्या 09405/09406 पालनपुर-राधनपुर-पालनपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्थाई रूप से बंद हो जायेगा।

ट्रेन के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:hindustan copper ltd: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड 290 पदों की अंतिम तिथि आज समाप्त, अभी करें आवेदन

Hindi banner 02