Railway 6

One station one product scheme: राजकोट मंडल के 12 स्टेशनों पर ‘वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट’ योजना के अंतर्गत स्थायी तौर पर खुलेंगे स्टॉल

One station one product scheme: यह स्टॉल 15-15 दिनों के लिए 1000/- रु की मामूली टोकन राशि लेकर आवंटित किया जा रहा

राजकोट, 25 जुलाईः One station one product scheme: स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना’ के तहत राजकोट मंडल के 12 स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल स्थायी तौर पर खोले जाएंगे। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार राजकोट मंडल के राजकोट, भक्तिनगर, सुरेन्द्रनगर, जामनगर, वांकानेर, हापा, द्वारका, ओखा, मोरबी, थान, खंभालिया और मीठापुर स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल खोलने के लिए लगातार आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इस योजना के अंतर्गत स्टॉल प्राप्त करने हेतु उत्पादक, डेवलपमेन्ट कमिश्नर/स्टेट/सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट द्वारा जारी पहचान-पत्र धारक, भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED), पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था अथवा MSME प्रमाण-पत्र धारक, भारत सरकार में रजिस्टर्ड/नामांकित जनजातीय कारीगर/बुनकर, इत्यादि आवेदन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Anand mahindra: इस टीचर की बनाई गई अनोखी कार पर दिल हार बैठे आनंद महिंद्रा, दिया यह बड़ा ऑफर

गौरतलब है कि यह स्टॉल 15-15 दिनों के लिए 1000/- रु की मामूली टोकन राशि लेकर आवंटित किया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक अपना आवेदन संबन्धित रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मैनेजर को दे सकते हैं।

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने स्थानीय लोगों/संस्थाओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Hindi banner 02