Okha-rameshwaram express: इन दो ट्रेनों का भाटीया स्टेशन पर स्टोपेज पुनः बहाल, जानें पूरा विवरण…

  • तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस का खंभालिया स्टेशन पर स्टोपेज पुनः बहाल

Okha-rameshwaram express: ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस और ओखा-देहारादून उत्तरांचल एक्सप्रेस का भाटीया स्टेशन पर स्टोपेज पुनः बहाल

राजकोट, 05 अक्टूबरः Okha-rameshwaram express: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 16734/16733 ओखा-रामेश्वरम-ओखा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहारादून उत्तरांचल एक्सप्रेस का भाटीया स्टेशन पर स्टोपेज पुनः बहाल कर दिया गया है। साथ ही ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस का खंभालिया स्टेशन पर स्टोपेज पुनः बहाल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान उपरोक्त सभी स्टोपेज रेल प्रशासन द्वारा रद्द कर दिये गए थे जिन्हें अब परिस्थिति सामान्य होने पर पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त सभी स्टोपेज प्रायोगिक आधार पर छह माह की अवधि के लिए प्रदान किये गए हैं।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार ट्रेन संख्या 16733 रमेश्वरम-ओखा एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से भाटीया स्टेशन पर 09.00 बजे आएगी और 09.02 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से भाटीया स्टेशन पर 09.35 बजे आएगी और 09.37 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहारादून उत्तरांचल एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से भाटीया स्टेशन पर 11.06 बजे आएगी और 11.08 बजे रवाना होगी।

साथ ही ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से खंभालिया स्टेशन पर 01.19 बजे आएगी और 01.21 बजे रवाना होगी। ट्रेनों के स्टोपेज, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृप्या www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Uddhav thackeray targeted shinde: दशहरा रैली में उद्धव ने कसा शिंदे पर शिकंजा, कहा- कटप्पा को…

Hindi banner 02