New train service between Asarwa and Kota: असारवा और कोटा के बीच द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस नई रेलसेवा की शुरुआत

अहमदाबाद, 02मार्च: New train service between Asarwa and Kota: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए असारवा और कोटा के बीच द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस नई रेलसेवा की शुरुआत की जा रही है। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 19821, असारवा-कोटा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 04.03.2023 से प्रति शनिवार व बुधवार को असारवा से 09.00 बजे रवाना होकर उसी दिन 20.40 बजे कोटा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19822, कोटा-असारवा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03.03.2023 से प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को कोटा से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.00 बजे असारवा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सरदारग्राम, नांदोल दहेगाम, हिम्मतनगर, रायगढ रोड, लुसाडिया, डूंगरपुर, जयसमन्द रोड, जावर, उदयपुर, राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चन्देरिया, बस्सी बेरीसाल, पारसोली, माण्डलगढ़ व बून्दी, स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।  

ट्रेन संख्या 19821 की बुकिंग 03 मार्च, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Ashwin became number one in bowling: गेंदबाजी में नंबर वन बने अश्विन, जडेजा ने भी लगाई छलांग!

Hindi banner 02