Kolhapur station

Mumbai-Kolhapur one way special: मुंबई-कोल्हापुर वन-वे स्पेशल चलेगी 10 मार्च मध्यरात्रि को

मुंबई, 09 मार्च: Mumbai-Kolhapur one way special: मध्य रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर तक वन -वे स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

01164 स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 10/11.3.2023 (शुक्रवार/शनिवार की मध्यरात्रि) को 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.20 बजे श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर पहुंचेगी।

हाल्ट दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, चिंचवाड़, पुणे, सातारा, कराड, सांगली, मिरज।

Advertisement

संरचना: 15 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01164 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 10.3.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

इस विशेष के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

यह भी पढ़ें:-WR new special trains: पश्चिम रेलवे चलायेगी विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें

Hindi banner 02