Mumbai-Gorakhpur summer special train: मुंबई और गोरखपुर के बीच 4 औऱ अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 20 मई:
Mumbai-Gorakhpur summer special train: मध्य रेल पहले से ही 636 समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है और अब गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और गोरखपुर के बीच 4 औऱ अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार हैं:

  • 01059 स्पेशल दिनाँक 22.05.2022 और 29.05.2022 (2 सेवाएं) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • 01060 स्पेशल दिनांक 23.05.2022 और 30.05.2022 (2 सेवाएं) को गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

संरचना: छह एसी-3 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें एक गार्ड की ब्रेक वैन और एक जेनरेटर वैन शामिल है।

हाल्ट: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, पोखरायण, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, मनकापुर, बभनन, बस्ती, और खलीलाबाद।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01059 की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 20.5.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें:Ahmedabad-Howrah train cancel: अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 21 मई की निरस्त रहेगी

Hindi banner 02