LHB Rake in Trains: हापा-बिलासपुर और ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस ट्रेनें एलएचबी रेक से चलेंगी

LHB Rake in Trains: सांसद पूनमबेन माडम 30 सितंबर को हापा से एलएचबी रेक को दिखाएंगी हरी झंडी

राजकोट, 29 सितंबरः LHB Rake in Trains: हापा स्टेशन पर 30 सितंबर को 21.15 बजे आयोजित कार्यक्रम में सांसद पूनमबेन माडम अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ट्रेन नंबर 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नव परिवर्तित एलएचबी रेक के परिचालन का शुभारंभ करेंगी।

यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से चलने वाली ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 22939/22940 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस और ट्रेन नं 19575/19576 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों को पारंपरिक रेक की जगह नव परिवर्तित एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन नंबर 22939/22940 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस हापा से 30 सितंबर से तथा बिलासपुर से 02 अक्टूबर से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19575/19576 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस 04 अक्टूबर से ओखा से और 05 अक्टूबर से नाथद्वारा से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।

इन दोनों ट्रेनों में कुल 22 कोच रहेंगे जिसमें जिसमें 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 सेकंड स्लीपर, 3 जनरल, 1 लगेज वैन और 1 जनरेटर वैन कोच शामिल है।

क्या आपने यह पढ़ा… 12th Edition of Y20 Secretariat: आईआईटी बीएचयू में Y 20 सचिवालय का 12वां संस्करण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें