Jogeshwari-Goregaon Special Traffic Block: जोगेश्वरी-गोरेगांव के बीच हार्बर लाइन पर विशेष ट्रैफिक ब्लॉक

Jogeshwari-Goregaon Special Traffic Block: 10-11 जून (शनिवार/रविवार मध्यरात्रि) को जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच हार्बर लाइन (पश्चिम रेलवे) पर 14 घंटे का विशेष ट्रैफिक ब्लॉक संचालित किया जायेगा

मुंबई, 09 जूनः Jogeshwari-Goregaon Special Traffic Block: रेलवे निम्नलिखित विवरण के अनुसार पुल संख्या 46 की री-गर्डरिंग के लिए अप और डाउन हार्बर लाइन पर जोगेश्वरी और गोरेगांव स्टेशनों के बीच एक विशेष यातायात ब्लॉक संचालित करेगा:

ब्लॉक की तिथि: 10/11 जून (शनि/रवि मध्य रात्रि)

ब्लॉक की अवधि: 00.00 बजे से 14.00 बजे (14 घंटे)

जिसके कारण नीचे दिए गए विवरण के अनुसार बांद्रा और गोरेगांव के बीच हार्बर लाइन पर उपनगरीय सेवाएं अनुपलब्ध रहेंगी:

बांद्रा से गोरेगांव के लिए डाउन हार्बर लाइन की सेवाएं 10 जून को 23.55 बजे से 11 जून को 13.55 बजे तक और अप हार्बर लाइन की सेवाएं 10 जून को 23.33 बजे से 11 जून को 14.05 बजे तक रद्द रहेंगी।

उपनगरीय ट्रेन चलाने का पैटर्न निम्नानुसार होगा:-

• गोरेगांव के लिए अंतिम लोकल GN 83 गोरेगांव लोकल होगी जो सीएसएमटी से 22.54 बजे छूटेगी।
• सीएसएमटी के लिए अंतिम लोकल: GN86 सीएसएमटी लोकल गोरेगांव से 23.06 बजे छूटेगी।
• सीएसएमटी के लिए पहली लोकल गोरेगांव से 14.33 बजे छूटने वाली जीएन 48 सीएसएमटी लोकल होगी।
• गोरेगांव के लिए पहली लोकल GN 45 गोरेगांव लोकल सीएसएमटी से 14.18 बजे छूटेगी।

ये ब्लॉक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि रेल प्रशासन को सहयोग करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sabarmati-Jodhpur Cancel: साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें