Holi special trains: पश्चिम रेलवे चला रही होली स्पेशल ट्रेनें, जानिए इसके बारे में विस्तार से…

Holi special trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी बांद्रा टर्मिनस से बरौनी, अजमेर तथा गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 10 मार्चः Holi special trains: होली त्‍योहार 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त संख्‍या के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस से बरौनी, अजमेर एवं गोरखपुर के लिए स्‍पेशल ट्रेनें (Holi special trains) चलाने का निर्णय लिया गया है। ये स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर (केवल आरक्षित डिब्‍बे) चलाई जाएगी।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों (Holi special trains) का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जं. स्‍पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जं. स्‍पेशल ट्रेन मंगलवार, 15 मार्च, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 06.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन (Holi special trains) संख्या 09062 बरौनी जं.- बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन गुरुवार, 17 मार्च, 2022 को बरौनी जं. से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 17.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुरसिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच हैं।

ट्रेन संख्या 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर जं. सुपरफास्ट स्पेशल (4 फेरे)

ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर जं. सुपरफास्ट स्‍पेशल सोमवार, 21 एवं 28 मार्च, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.10 बजे अजमेर जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन (Holi special trains) संख्या 09621 अजमेर जं.-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्‍पेशल रविवार, 20 एवं 27 मार्च, 2022 को अजमेर जं. से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Unreserved tickets will be issued in 23 trains: उत्तर-पश्चिम रेलवे की इन 23 ट्रेनों में जारी किए जाएंगे अनारक्षित टिकट

ट्रेन संख्या 05404/05403 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष अनारक्षित (6 फेरे)

ट्रेन संख्या 05404 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल शनिवार, 12, 19 और 26 मार्च, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन (Holi special trains) संख्या 05403 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार, 11, 18 और 25 मार्च, 2022 को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन (Holi special trains) दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन (Holi special trains) संख्या 09061 एवं 09622 की बुकिंग 11 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Hindi banner 02