Tarun Jain

Goods train parcel: अहमदाबाद रेल मंडल ने 34 मिलियन टन माल लदान कर हासिल की खास उपलब्धि

Goods train parcel: मंडल द्वारा वैगन प्रतिदिन की दृष्टि से औसतन 2344.31 वैगन लदान किया जा रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.57% अधिक

अहमदाबाद, 21 फरवरीः Goods train parcel: अहमदाबाद मंडल ने 20 फरवरी तक चालू वित्त वर्ष में अब तक 326 दिनों में 34 मिलियन टन माल का लदान (Goods train parce) कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। अधिक जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने बताया कि ‘हंगरी फॉर कार्गो’ की आदर्श संकल्पना के समुचित क्रियान्वयन के क्रम में अहमदाबाद मण्डल द्वारा शुरू किए गए अभिनव प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।

इस वर्ष प्रमुख माल ढुलाई वस्तुओं में कंटेनर, उर्वरक, कोयला, पेट्रोलियम उत्पाद, सीमेंट, नमक, सामान्य सामान, स्टील पाइप, ऑटोमोबाइल आदि शामिल हैं। जिन वस्तुओं में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है। जैसे कंटेनर (+25%), पेट्रोलियम उत्पाद (+32%), आयरन/स्टील (+200%), नमक (+57%), ऑटोमोबाइल (30%) लदान की मौजूदा प्रवृत्ति को देखते हुए, चालू वित्त वर्ष में मंडल लगभग 38 मिलियन टन लोडिंग का टारगेट रखा है। यह मंडल का उच्चतम वार्षिक लोडिंग होगा। मंडल द्वारा वैगन प्रतिदिन की दृष्टि से औसतन 2344.31 वैगन लदान (Goods train parce) किया जा रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.57% अधिक है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Train extra coaches: रेलवे ने इन ट्रेनों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का किया निर्णय

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU) अहमदाबाद के तहत माल लदान के लिए विभिन्न स्कीम लागू की गई है जिसमें उपभोक्ताओं को माल लदान में विभिन्न रियायते दी गई है जिसके फलस्वरूप मंडल के माल लदान में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 19 फरवरी तक 4400 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो अपने गत वित्तीय वर्ष में 19 फरवरी तक 4167 करोड रुपए के राजस्व से लगभग 233 करोड़ रु .से अधिक है। इस वर्ष राजस्व वृद्धि दर 5.77% है।

Hindi banner 02