Railway 1

Good job of ticket checking staff rajkot division: राजकोट मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ की सूझबूझ से गुमशुदा नाबालिग लड़की को बिछड़े हुए परिजनों को सौंपा गया

Good job of ticket checking staff rajkot division: लड़की के परिजनों द्वारा टिकिट चैकिंग स्टाफ और जीआरपी स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया

राजकोट, 01 जुलाईः Good job of ticket checking staff rajkot division: राजकोट मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ की सूझबूझ से हाल ही में एक गुमशुदा नाबालिग लड़की को बिछड़े हुए परिजनों को जीआरपी स्टाफ की सहायता से सौंपा गया है। घटना 29 जून, 2022 की है। इस दिन ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में एक नाबालिग लड़की अपने घर से बिना बताए निकल गई जिसे सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर टीटीई नमोनारायण मीना ने टिकट चैकिंग के दौरान बिना टिकट पकड़ा।

पूछताछ करते समय टीटीई नमोनारायण मीना और हरेश अमदावादी को शक हुआ और जीआरपी स्टाफ (GRP)  की मदद से पता चला की लड़की बिना बताए घर से निकली है। जीआरपी स्टाफ द्वारा लड़की के घर वालों से संपर्क किया गया और भरूच से उनके परिजनों को बुला कर लड़की को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… Dr. mahendra munjpara virtually inaugurated stoppages at stations: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ महेंद्र मुंजपरा ने इन स्टेशनों पर स्टॉपेज का वर्चुअल रूप से किया शुभारंभ

लड़की के परिजनों द्वारा टिकिट चैकिंग स्टाफ और जीआरपी स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। इस तरह राजकोट मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ की सजगता, सूझबूझ व कर्तव्यनिष्ठा के चलते एक नाबालिग लड़की को अपने बिछड़े हुए परिवार से मिला कर रेल सेवा के साथ साथ मानवता धर्म भी निभाया है।

राजकोट डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन तथा सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा की गयी इस त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।

Hindi banner 02