Extra coach added in 20 train: पश्चिम रेलवे द्वारा 20 ट्रेनों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे

Extra coach added in 20 train: अहमदाबाद मंडल से चलने/गुजरने वाली 20 ट्रेनों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने का फैसला

अहमदाबाद, 30 अगस्तः Extra coach added in 20 train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए लिए अहमदाबाद मंडल से चलने/गुजरने वाली 20 ट्रेनों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने का फैसला किया है, जिनका विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  2. ट्रेन संख्या 14803 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस में 02 सितंबर से 01 सितंबर तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  3. ट्रेन संख्या 14819 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  4. ट्रेन संख्या 14820 साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 03 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  5. ट्रेन संख्या 20943 बांद्रा-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस में 08 सितंबर से 29 सितंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  6. ट्रेन संख्या 20944 भगत की कोठी-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में 09 सितंबर से 30 सितंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  7. ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 03 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 3-टियर एसी क्लास के दो और स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  8. ट्रेन सख्या 12480 बांद्रा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 04 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 3-टियर एसी क्लास के दो और स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  9. ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 02 सितंबर से 30 सितंबर तक 3-टियर इकोनॉमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  10. ट्रेन संख्या 12989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 03 सितंबर से 01 अक्टूबर तक 3-टियर इकोनॉमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  11. ट्रेन संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक 3-टियर एसी क्लास के दो और स्लीपर श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  12. ट्रेन संख्या 20484 दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 02 सितंबर से 30 सितंबर तक 3-टियर एसी क्लास के दो और स्लीपर श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  13. ट्रेन संख्या 14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक 3-टियर एसी क्लास का एक और स्लीपर श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  14. ट्रेन संख्या 14708 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में 02 सितंबर से 01 अक्टूबर तक 3-टियर एसी क्लास का एक और स्लीपर श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  15. ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 05 सितंबर से 26 सितंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  16. ट्रेन संख्या 22474 बांद्रा-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 06 सितंबर से 27 सितंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  17. ट्रेन संख्या 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा एक्सप्रेस में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  18. ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में 03 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  19. ट्रेन संख्या 22475 हिसार-कोयंबत्तुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 07 सितंबर से 28 सितंबर तक 2-टियर एसी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
  20. ट्रेन संख्या 22476 कोयंबत्तुर-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 10 सितंबर से 01 अक्टूबर तक 2-टियर एसी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Hindutva: हिंदुत्‍व एक जीवन पद्धति है: प्रो.सुषमा यादव

Hindi banner 02