Extension of trips of summer special trains: पश्चिम रेलवे ने 2 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरों का किया विस्तार, जानें विस्तार से…

Extension of trips of summer special trains: यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 2 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया

मुंबई, 15 जूनः Extension of trips of summer special trains: यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 2 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया हैँ। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः

क्या आपने यह पढ़ा… Pension adalat: राजकोट रेल मंडल में सफलतापूर्वक आयोजित की गयी पेंशन अदालत

ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराये पर (4 फेरे)

ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। इस ट्रेन को 17 जून तक अधिसूचित किया गया था, जिसे विस्तारित कर दिया गया है और अब यह ट्रेन 24 जून और 1 जुलाई को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी। इस ट्रेन को 18 जून तक अधिसूचित किया गया था, जिसे विस्तारित कर दिया गया है और अब यह ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई को भी चलेगी।

Extension of trips of summer special trains: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रूठिया, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09415/09416 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराये पर (8 फेरे)

ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इस ट्रेन को 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 28 जुलाई, 2022 तक विस्तारित कर दिया गया हैं। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को गांधीधाम से 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इस ट्रेन को 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 28 जुलाई तक विस्तारित कर दिया गया हैं। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, समाख्याली और भचाऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी2-टियर, एसी3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09117, 09415 और 09416 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 16 जून से यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइड पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02