Extension in Special Trains: मध्य रेल ने स्पेशल ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार, देखें लिस्ट…

Extension in Special Trains: 20 नवंबर तक अधिसूचित ट्रेन नंबर 02139 सीएसएमटी-नागपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को जिसे अब 28 दिसंबर (11 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया

मुंबई, 22 नवंबरः Extension in Special Trains: मध्य रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार करेगी:

20 नवंबर तक अधिसूचित ट्रेन नंबर 02139 सीएसएमटी-नागपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को जिसे अब 28 दिसंबर (11 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

21 नवंबर तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02140 नागपुर-सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को अब 30 दिसंबर (11 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

अतिरिक्त हाल्ट: चालीसगांव और जलगांव

16 नवंबर तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02144 नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल को अब 28 दिसंबर (6 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

17 नवंबर तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02143 पुणे-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल को अब 29 दिसंबर (6 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

28 नवंबर तक अधिसूचित ट्रेन नंबर 01127 एलटीटी-बल्हारशाह साप्ताहिक स्पेशल को अब 26 दिसंबर (4 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

29 नवंबर तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01128 बल्लारशाह-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल को अब 27 दिसंबर (4 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

01 दिसंबर तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01439 पुणे-अमरावती द्वि-साप्ताहिक विशेष को अब 31 दिसंबर (9 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

02 दिसंबर तक अधिसूचित ट्रेन नंबर 01440 अमरावती-पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल, जिसे अब 01 जनवरी 2024 (9 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

उपरोक्त ट्रेनों के समय, संरचना और हाल्ट में कोई बदलाव नहीं है।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 02139/02140 की सभी विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर तुरंत खुलेगी और विशेष ट्रेन संख्या 02144/02143, 01127/01128 और 01439/01440 की बुकिंग विशेष शुल्क पर 23 दिसंबर को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं।

क्या आपने यह पढ़ा… 3 Sholders Killed in Jammu: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों संग मुठभेड़ में तीन जवान हुए शहीद

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें