Vistadrom

CR will install vistadome coach in train: मध्य रेल इस एक्सप्रेस ट्रेन में लगायेगा विस्टाडोम कोच, जानिए…

CR will install vistadome coach in train: मध्य रेल मुंबई-करमली तेजस एक्सप्रेस में 15 सितंबर से एक विस्टाडोम कोच लगायेगा

मुंबई, 14 सितंबरः CR will install vistadome coach in train: मध्य रेल 15 सितंबर से मुंबई-करमली तेजस एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम कोच लगायेगा। मुंबई-मडगांव रुट पर यह दूसरा विस्टाडोम कोच है। गाड़ी संख्या 12051/12052 मुंबई-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम कोच पहले से चल रहा है।

मध्य रेल पर 5 विस्टाडोम कोच चल रहे हैं और तेजस एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच लगाने के साथ यह संख्या कुल 6 हो जाएगी। जिनका विवरण इस प्रकार हैं: मुंबई-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन, मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस, पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस।

विस्टाडोम कोच गाड़ी संख्या 22119/22120 मुंबई-करमली तेजस एक्सप्रेस में 15 सितंबर से 31 अक्टूबर (मानसून समय) तक जुड़ा रहेगा। विस्टाडोम कोच के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर पहले से ही खुली है।

तेजस एक्सप्रेस का करमली से मडगांव जं. तक विस्तार

22119 तेजस एक्सप्रेस 01 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 05.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.40 बजे मडगांव पहुंचेगी। 22120 तेजस एक्सप्रेस 1 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 15.15 बजे (करमली के बजाय 14.40 बजे) मडगांव से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।

हाल्ट- दादर, ठाणे, पनवेल, चिपलून, रत्नागिरी, कुडाल, करमली

संरचना- एक विस्टाडोम कोच, 11 एसी चेयर कार, एक एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार और दो लगेज, जनरेटर सह ब्रेक वैन।

आरक्षण: 1 नवंबर से सीएसएमटी/मडगांव से छूटने वाली तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग 17 सितंबर से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगा।

यात्री कृपया ध्यान दें: प्रतीक्षा सूची के यात्रियों के लिए 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 22119 और 23 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 22120 में विस्टाडोम कोच के बजाय एक एसी चेयर कार लगाया जाएगा।

इस विशेष ट्रेन के ठहराव एवं विस्तृत समय की जानकारी लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train route change news: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानें पूरा विवरण…

Hindi banner 02