CR Trains timing change: मध्य रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को लिए अहम खबर, इन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

CR Trains timing change: शनि/रवि मध्य रात्रि को नाहुर और मुलुंड के बीच गर्डरों के लॉन्चिंग के पहले चरण के लिए स्पेशल ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

मुंबई, 06 जनवरीः CR Trains timing change: मध्य रेल नाहुर और मुलुंड के बीच दो गर्डरों को विंच और पुली विधि से लॉन्च करने के लिए सभी छह लाइनों पर स्पेशल ट्रैफिक और पावर ब्लॉक संचालित करेगा।

07/08.01.2023 (शनि/रवि की मध्य रात्रि) को 01.20 बजे से 4.20 बजे 5वीं और 6वीं लाइन पर और अप एवं डाउन स्लो ऒर फ़ास्ट लाइनों पर 1.20 बजे से 05.15 बजे तक विक्रोली और मुलुंड के बीच संचालित किया जाएगा। इस कारण से ट्रेनों के चलने का पैटर्न इस प्रकार रहेगा:-

उपनगरीय

ब्लॉक अवधि के दौरान उपनगरीय सेवाएं रद्द रहेंगी।

ब्लॉक से पहले कल्याण की ओर अंतिम लोकल: S1 कर्जत लोकल CSMT से 00.24 बजे।

ब्लॉक के बाद कल्याण की ओर पहली लोकल: S3 कर्जत लोकल CSMT से 04.47 बजे।

कल्याण से ब्लॉक के बाद सीएसएमटी की ओर पहली लोकल: टीएल-4 सीएसएमटी लोकल कल्याण से 04.48 बजे ।

गैर उपनगरीय

ट्रेन संख्या-11020 कोणार्क एक्सप्रेस को ठाणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या-12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल दादर स्टेशन पर ही समाप्त की जाएगी।

निम्नलिखित ट्रेनें अपने गंतव्य पर 40 से 65 मिनट देरी से पहुंचेंगी…

  • ट्रेन नंबर-18030 शालीमार एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर-18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर-12134 मैंगलोर-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या-20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर-12702 हैदराबाद-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस अवसंरचना ब्लॉक के कारण होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन के साथ वहन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. WhatsApp use without internet: अब बिना इंटरनेट के व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे चैटिंग, जानिए यूज करने का तरीका…