CR trains stoppage: मध्य रेल से शुरू/समाप्त होने वाली इन ट्रेनों को मिला प्रयोगात्मक ठहराव

CR trains stoppage: मध्य रेल से शुरू/समाप्त होने वाली ट्रेनों को 6 महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया

मुंबई, 24 मार्चः CR trains stoppage: रेलवे ने मध्य रेल से शुरू/समाप्त होने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को 6 महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है:

16346 तिरुवनंतपुरम-एलटीटी नेत्रावती एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 01 अप्रैल से 03.52 बजे काणकोण पहुंचेगी और 03.54 बजे प्रस्थान करेगी (गैर-मानसून समय) और 02.50 बजे पहुंचेगी और 02.52 बजे प्रस्थान करेगी।

16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम नेत्रावती एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 02 अप्रैल से 23.28 बजे काणकोण पहुँचेगी और 23.30 बजे प्रस्थान करेगी (गैर-मानसून समय) और 00.14 बजे पहुंचेगी और 00.16 बजे प्रस्थान करेगी (मानसून समय)।

16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 04 अप्रैल से 10.10 बजे काणकोण पहुंचेगी और 10.12 बजे प्रस्थान करेगी (गैर-मानसून समय) और 10.02 बजे पहुंचेगी और 10.04 बजे प्रस्थान करेगी (मानसून समय)।

16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 07 अप्रैल से 09.40 बजे काणकोण पहुंचेगी और 09.42 बजे प्रस्थान करेगी (गैर-मानसून समय)और 11.20 बजे पहुंचेगी और 11.22 बजे प्रस्थान करेगी (मानसून समय)।

22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 28 मार्च से 14.09 बजे ब्रजराजनगर पहुंचेगी और 14.11 बजे प्रस्थान करेगी।
22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 30 मार्च से 23.10 बजे ब्रजराजनगर पहुंचेगी और 23.12 बजे प्रस्थान करेगी।

12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल वाया नागपुर यात्रा शुरूआत 24 मार्च से ब्रजराजनगर 21.21 बजे पहुंचेगी और 21.23 बजे प्रस्थान करेगी।

12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल वाया नागपुर यात्रा शुरूआत 24 मार्च से ब्रजराजनगर 03.43 बजे पहुंचेगी और 03.45 बजे प्रस्थान करेगी।

18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 24 मार्च से बेलपहाड़ 01.09 बजे पहुंचेगी और 01.11 बजे प्रस्थान करेगी।

18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 24 मार्च से बेलपहाड़ 01.04 बजे पहुंचेगी और 01.06 बजे प्रस्थान करेगी।

12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 25 मार्च से बेलपहाड़ 22.55 बजे पहुंचेगी और 22.57 बजे प्रस्थान करेगी।

12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 27 मार्च से बेलपहाड़ 14.20 बजे पहुंचेगी और 14.22 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया ध्यान दें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Agra Free wi-fi service: स्मार्ट सिटी आगरा में अब फ्री मिलेगा वाई-फाई, इतने मिनट तक उठा सकेंगे लाभ

Hindi banner 02