Trains expand news: सोलापुर-अजमेर और साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी के बीच स्पेशल ट्रेनों के संचालन का विस्तार

Trains expand news: रेलवे ने सोलापुर-अजमेर और साईंनगर शिरडी-ढेहर का बालाजी के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनों के संचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया

मुंबई, 24 मार्चः Trains expand news: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने सोलापुर-अजमेर और साईंनगर शिरडी-ढेहर का बालाजी के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनों के संचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया है:

  • ट्रेन संख्या 09628 सोलापुर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 09627 अजमेर-सोलापुर सुपरफास्ट स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 09740 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से 11 जून तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 09739 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 14 अप्रैल से 09 जून तक चलेगी।

इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना में कोई बदलाव नहीं है।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन 09628 और 09740 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 25 मार्च को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट: www.irctc.co.in पर खुलेगी।

उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

कृपया अपनी और दूसरों की संरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR trains stoppage: मध्य रेल से शुरू/समाप्त होने वाली इन ट्रेनों को मिला प्रयोगात्मक ठहराव

Hindi banner 02