CR train extra coach: मध्य रेल के इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, पढ़िए पूरी खबर

CR train extra coach: हडपसर-नांदेड़ एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

मुंबई, 19 जनवरीः CR train extra coach: मध्य रेलवे ने हडपसर-नांदेड़ एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है:

12730 हजूर साहिब नांदेड़-हडपसर एक्सप्रेस नांदेड़ से दिनांक 23.1.2022 से प्रभावी
12729 हडपसर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस हडपसर से दिनांक 24.01.2022 से प्रभावी

संशोधित संरचना: एक फर्स्ट एसी, दो एसी-2 टियर, पांच एसी-3 टियर, एक एसी-3 टियर इकोनॉमी, 6 स्लीपर क्लास, 4 सेकेंड क्लास सीटिंग और 2 जेनरेटर वैन

क्या आपने यह पढ़ा….. 14 hour block on down fast line: मध्य रेल ठाणे और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर 14 घंटे का ब्लॉक

प्रतीक्षा सूची के यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अपने टिकटों की स्थिति की जांच कर लें। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन ट्रेनों में बोर्डिंग की अनुमति है।

Hindi banner 02