CR operate power block at badlapur station: मध्य रेल बदलापुर स्टेशन पर एफओबी के लिए गर्डरों की लॉन्चिंग हेतु स्पेशल यातायात और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा, जानें…

CR operate power block at badlapur station: ब्लॉक अवधि के दौरान अंबरनाथ और कर्जत के बीच कोई उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी

मुंबई, 01 जुलाईः CR operate power block at badlapur station: मध्य रेल का मुंबई मंडल 200 मीट्रिक टन रोड क्रेन का उपयोग करके बदलापुर स्टेशन पर 6 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण के लिए गर्डरों के लॉन्च के लिए विशेष यातायात और पावर ब्लॉक का संचालन निम्नानुसार करेगा:

अंबरनाथ और वांगनी के बीच अप और डाउन लाइन पर 03 जुलाई को सुबह 10.50 बजे से दोपहर 01.10 बजे तक ब्लॉक परिचालित होगा

ट्रेन चलने का पैटर्न:

सुबह 10.13 बजे से दोपहर 01.26 बजे तक कल्याण से अंबरनाथ/बदलापुर/कर्जत की ओर जाने वाली डाउन लोकल और बदलापुर से सुबह 10.26 बजे से दोपहर 01.22 बजे तक छूटने वाली अप लोकल रद्द रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bomb blast in patna civil court premises: पटना के सिविल कोर्ट परिसर में हुआ बम ब्लास्ट, एक पुलिसकर्मी घायल

CR operate power block at badlapur station: ब्लॉक अवधि के दौरान अंबरनाथ और कर्जत के बीच कोई उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

अप एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन

17032 हैदराबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस और 11014 कोयंबटूर-एलटीटी एक्सप्रेस को कर्जत-पनवेल-दिवा होते हुए डायवर्ट किया जाएगा. इन ट्रेनों को कल्याण बाउंड पैसेंजर्स के लिए दिवा में डबल हॉल्ट दिया जाएगा और यह अपने गंतव्य पर 15 से 20 मिनट देरी से पहुंचेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि इन बुनियादी ढांचा ब्लॉकों के लिए रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।

Hindi banner 02