CR EMU service: मध्य रेल पर ईएमयू (उपनगरीय) सेवा के गौरवशाली 97 वर्ष पूर्ण

CR EMU service: इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) उपनगरीय सेवा ने मध्य रेल पर अपनी सेवा के गौरवशाली 97 वर्ष पूर्ण किए

मुंबई, 02 फरवरीः CR EMU service: इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) उपनगरीय सेवा ने मध्य रेल पर अपनी सेवा के गौरवशाली 97 वर्ष पूर्ण किए। दिनांक 3.2.1925 को 4-कार के साथ पहली ईएमयू सेवा तत्कालीन बॉम्बे (वीटी) (अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई) और कूर्ला (अब कुर्ला) वाया हार्बर लाइन आरंभ की गई थी, यह भारतीय रेल पर अपनी तरह का पहला प्रयास था ।

मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि मध्य रेल अपने यात्रियों को सभी चारों लाइनों पर- मेन, हार्बर, ट्रांसहार्बर और चौथे कॉरिडोर (नेरुल/बेलापुर-खारकोपर) पर हर संभव सर्वोच्च और आरामदायक यात्रा प्रदान करना जारी रखेगा। 

ईएमयू सेवा के प्रकार और वर्ष-वार इतिहास

1925 – हार्बर लाइन पर 4-कार
1927 – मेन एंड हार्बर लाइन पर 8-कार
1963 – मेन एंड हार्बर लाइन पर 9-कार
1986 – मेन लाइन पर 12-कार
1987 – कर्जत दिशा (साइड) की ओर 12-कार
2008 – कसारा की ओर 12-कार
2010 – ट्रांसहार्बर लाइन पर 12-कार
2011 – मेन लाइन पर सभी सेवाएं 12-कार
2012 – मेन लाइन पर 15-कार
2016 – हार्बर लाइन पर सभी 12-कार
2020 – एसी लोकल मेन लाइन पर
2021 – हार्बर लाइन पर एसी लोकल

क्या आपने यह पढ़ा…… CR mega block: ठाणे-दिवा फास्ट लाइनों पर 72 घंटे का इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक

वर्षानुसार दैनिक सेवाएं

1925- 150 सेवाएं प्रतिदिन
1935- 330 सेवाएं प्रतिदिन
1945- 485 सेवाएं प्रतिदिन
1951- 519 सेवाएं प्रतिदिन
1961- 553 सेवाएं प्रतिदिन
1971- 586 सेवाएं प्रतिदिन
1981- 703 सेवाएं प्रतिदिन
1991- 1015 सेवाएं प्रतिदिन
2001- 1086 सेवाएं प्रतिदिन
2011- 1573 सेवाएं प्रतिदिन
2018- 1732 सेवाएं प्रतिदिन
2020-1774 सेवाएं प्रतिदिन

Hindi banner 02