Christmas special train: क्रिसमस एवं नए वर्ष पर इन रूटों के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनें

Christmas special train: क्रिसमस एवं नए वर्ष पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और थिविम के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 20 दिसंबरः Christmas special train: रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और थिविम के बीच विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है:

01285 स्पेशल दिनांक 22.12.2021, 23.12.2021, 28.12.2021, 29.12.2021 एवं 30.12.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 15.50 बजे थिविम पहुंचेगी।

01286 स्पेशल दिनांक 22.12.2021, 23.12.2021, 28.12.2021, 29.12.2021 एवं 30.12.2021 को 16.35 बजे थिविम से प्रस्थान कर अगले दिन 03.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Railway employees honored excellent work railway safety: अहमदाबाद मंडल के 02 रेल कर्मचारी रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

हाल्ट: ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड।

संरचना: 1, प्रथम एसी, 3, एसी-2 टियर, 15, एसी-3 टियर और एक पेंट्री कार।

आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01285/01286 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 21.12.2021 को खुलेगी।

स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर कोशिश 19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करें।

Whatsapp Join Banner Eng