WR many trains affected: किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

WR many trains affected: उत्‍तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 20 दिसंबरः WR many trains affected: उत्‍तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण कुछ (WR many trains affected) ट्रेनों को निरस्‍त एवं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट तथा तदनुसार शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्‍त की गई ट्रेनें:

1) 20 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल 2) 20 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 19108 उधमपुर-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस

शॉर्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन होने वाली ट्रेनें:

1) 19 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस जालंधर कैंट स्‍टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

2) 20 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुकेरियां स्‍टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

3) 20 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- डॉ अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस पठानकोट कैंट स्‍टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

4) 20 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा एक्सप्रेस भोगपुर सिरवाल स्‍टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

5) 19 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस जालंधर सिटी स्‍टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

6) 19 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस भोगपुर सिरवाल स्‍टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Christmas special train: क्रिसमस एवं नए वर्ष पर इन रूटों के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनें

7) 19 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 12903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल सहारनपुर स्‍टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

8) 19 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्‍टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

9) 21 दिसम्‍बर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्‍टेशन से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी।

10) 21 दिसम्‍बर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटिंडा जं. से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी।

11) 19 दिसम्‍बर, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी।

12) 21 दिसम्‍बर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटिंडा जं. से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी।

Whatsapp Join Banner Eng