Chhath special train: छठ मनाकर दिल्ली लौटनेवालों के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी खबर

Chhath special train: इस ट्रेन में बिना रिजर्वेशन टिकट पर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी

नई दिल्ली, 09 नवंबरः Chhath special train: छठ महापर्व में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अहम कदम उठाया हैं। छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर चलाई जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल भी अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं।

बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी। इस ट्रेन में बिना रिजर्वेशन टिकट पर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि छठ पूजा मनाकर वापस दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 01683/01684 पटना-आनंद विहार-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Lakhimpur violence: लखीमपुर हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, पढें पूरी खबर

गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनस गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 12, 14, 16 और 18 नवंबर को पटना से शाम 5.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9.50 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Whatsapp Join Banner Eng