vadodara station 600x337 1

Change in train timings: वड़ोदरा मंडल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम टेबल

Change in train timings: एक अक्टूबर से वडोदरा डिविजन पर ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू होगा

वड़ोदरा, 29 सितंबरः Change in train timings: पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिवीजन पर आगामी एक अक्टूबर 2022 से नई समय सारणी लागू की जा रही है। इसमें कुछ ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है, जिससे यह ट्रेनें अपने वर्तमान निर्धारित समय से पहले गंतव्य पर पहुंचेगी।

वडोदरा डिवीजन के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में सूरत-गोधरा एवं वडोदरा-अहमदाबाद रेल खंड की गति बढ़ाई गई है एवं अब इस रेलखंड पर 130 kmph की रफ्तार से यात्री ट्रेनें संचालित की जा रही है। ट्रेनों की गति बढ़ाए जाने के फलस्वरूप यात्री ट्रेनों के परिचालन समय में कमी आई है। इसका पूरा लाभ यात्रियों को मिलेगा व उन्हें अपने गंतव्य पर पहुंचने में समय की बचत होगी।

वडोदरा डिविजन पर इस दौरान 47अप व 29 डाउन ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है जिससे यह 76 यात्री ट्रेनें अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, आणंद व नडियाद सहित अन्य स्टेशनों के समय में बदलाव होगा एवं ये ट्रेनें अपने वर्तमान निर्धारित समय से पहले पहुंचेगी। अप ट्रेनों में 47 ट्रेनों के परिचालन समय में 5 मिनट से 58 मिनट तक का सुधार होगा एवं डाउन दिशा में 2 मिनट से लेकर 1.10 घंटा तक का सुधार होगा।

  • ट्रेन 69121 (09391) वडोदरा-गोधरा मेमू 1 अक्टूबर से 20.10 बजे के स्थान पर 19:55 बजे चलेगी।
  • ट्रेन 69181 (09275) आणंद-गाँधी नगर केपिटल मेमू 18.10 बजे के स्थान पर 18.05 बजे चलेगी।
  • ट्रेन 69201 (09107) प्रताप नगर-एकता नगर मेमू 07.10 बजे के स्थान पर 06.40 बजे चलेगी।
  • ट्रेन 69112 (09156) वडोदरा-सूरत मेमू 05.50 बजे के स्थान पर 05.45 बजे चलेगी।
  • ट्रेन 59122 (09182) छोटा उदेपुर-प्रताप नगर 11-10 बजे के स्थान पर 10.30 बजे चलेगी।

पश्चिम रेलवे की यात्रियों से अपील है कि कृपया नई समय सारणी के अनुसार यात्रा करते समय रेल पूछताछ 139 व वेबसाइट www.wr.indianrailways.gov.in पर अवलोकन कर सकते है। यात्रा के दौरान उचित कोविड नियमों का पालन करने का अनुरोध है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Jasprit bumrah: इस बार भी भारत का वर्ल्डकप जीतना सिर्फ सपना…? टीम से बाहर हुआ यह स्टार प्लेयर

Hindi banner 02