Central railway Special trains: मुंबई/पुणे और दानापुर के बीच विशेष ट्रेनें

मुंबई, 05 नवंबर: Central railway Special trains: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे मुंबई/पुणे और दानापुर के बीच नीचे दिए गए विवरण के अनुसार विशेष ट्रेनें चलाएगा:

मुंबई-दानापुर स्पेशल

  • 03266 विशेष गाड़ी दिनांक 10/11/2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 03265 विशेष गाड़ी दिनांक 08/11/2022 को दानापुर से 18.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा.

संरचना: दो एसी-3 टियर, 16 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी डिब्बे और दो द्वितीय श्रेणी सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन।

पुणे-दानापुर विशेष

  • 03288 विशेष गाड़ी दिनांक 09/11/2022 को पुणे से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 03287 विशेष गाड़ी दानापुर से दिनांक 07/11/2022 को 16.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

हाल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा.

संरचना: तीन एसी-2 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे और दो द्वितीय श्रेणी के सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन।

आरक्षण: 03266 और 03288 विशेष ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी पीआरएस स्थानों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 6.11.2022 को खुलेगी।
इन विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए COVID उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

यह भी पढ़ें:Mumbai central- Bhuj extra train: मुंबई सेंट्रल और भुज के बीच स्पेशल ट्रेन के दो फेरे

Hindi banner 02